दामाद और सास की लव स्टोरी आखिर शुरू कैसे हुई? सामने आई डिटेल

11 Apr 2025

By Aajtak.in

यूपी के अलीगढ़ में एक महिला और उसके होने वाले दामाद के बीच प्रेम-प्रसंग की कहानी चर्चा में है. दोनों घर से फरार चल रहे हैं.

Photo: Social Media

दरअसल, अलीगढ़ के एक गांव में एक लड़की की शादी 16 अप्रैल को होनी थी. तैयारियां चल रही थीं, तभी ऐसी खबर आई कि सब धरा रह गया.

(Representational image)

इसी बीच पता चला कि लड़की की मां होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई है. 

(Representational image)

महिला के पति ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर तलाश शुरू की.

(Representational image)

दोनों की अंतिम लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली है. पुलिस को शक है कि दोनों वहीं भागे हैं. पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स और ट्रैकिंग से लोकेशन पता कर रही है.

(Representational image)

दरअसल, महिला ने 1 मार्च को पति से कहा था कि वह अपने होने वाले दामाद के पास जा रही हैं, क्योंकि वह बीमार है और इसके बाद महिला उसके पास चली गई.

Photo: Social Media

महिला अपने होने वाले दामाद के घर पर पांच दिन अकेले रही. इसी दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ गईं.

Photo: Social Media

पांच दिन बाद महिला वापस घर लौटी. इस दौरान उसका होने वाला दामाद भी साथ था.  वह महिला को गांव में छोड़कर वापस चला गया. इसके अगले दिन दोनों एकसाथ फरार हो गए.

Photo: Social Media

जब महिला के पति ने होने वाले दामाद से बात की तो उसने कहा कि अब इन्हें भूल जाओ. महिला जिसके साथ भागी है, वह लड़का 11 साल छोटा है. दोनों की तलाश की जा रही है.

Photo: Social Media