By: Gopi Ghanghar
गुजरात के बोटाद में सारंगपुर कष्टभंजन हनुमान मंदिर में हनुमान जंयती के मौके पर 54 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा को अनावरण हुआ.
'किंग ऑफ सारंगपुर' की प्रतिमा के अनावरण के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह सारंगपुर पहुंचे.
सारंगपुर कष्टभंजन हनुमान मंदिर में स्थापित की गई 54 फीट ऊंची मूर्ति का 7 किमी दूर से भी दर्शन किया जा सकेगा.
हनुमान जी की गदा 27 फीट लंबी और 8.5 फीट चौड़ी हैै. मुकुट 7 फीट लंबा और 7.5 फीट चौड़ा है. हाथ 6.5 फीट लंबे और 4 फीट चौड़े हैं. पैर 8.5 फीट लंबे और 4 फीट चौड़े हैं. आभूषण 24 फीट लंबे और 10 फीट चौड़े हैं.
प्रतिमा को बनाने में एक साल और इसका बेस बनाने में करीब तीन का वक्त लगा है. इसका वजन 30 हजार किलो है.
सारंगपुर कष्टभंजन हनुमान मंदिर में पूरे देश से लोग दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.
कष्टभंजन हनुमान मंदिर की मान्यता है कि एक बार हनुमान जी भक्तों का कष्ट देखकर शनिदेव से युद्ध करने के लिए निकले थे. मगर, शनिदेव ने महिला का रूप धारण कर लिया...
शनिदेव जानते थे कि हनुमान ब्रह्मचारी हैं तो महिला पर प्रहार नहीं करेंगे. हनुमान के चरणों में शनिदेव की खास तरह की मूर्ति केवल इसी मंदिर में है.