गर्म तवे पर बैठकर आशीर्वाद देते हैं ये बाबा, बोले- मैं चमत्कारी नहीं
By: aajtak.in
इन दिनों विवादों में घिरे यूपी के बाबा करौली शंकर के बाद अब एक और बाबा का नाम सामने आया है.
महाराष्ट्र में अमरावती जिले के तिवासा तालुका के मार्डी से बाबा संत गुरुदास महाराज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.
वीडियो में महाराज गर्म तवे पर बैठकर भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं. साथ ही अपशब्दों का उपयोग भी करते नजर आ रहे हैं.
बाबा गौरक्षण संस्था चलाते हैं और वहीं उनका आश्रम है. बाबा ने कहा कि वह कोई चमत्कारी बाबा नहीं हैं और न ही अंधविश्वास पर भरोसा करते हैं.
उन्होंने बताया कि जब उनके शरीर में कोई दैवीय शक्ति आ जाती तो उन्हें भी पता नहीं चलता कि वह क्या कर रहे हैं और कहां बैठे हैं.
बाबा ने कहा कि वह भगवान गौतम बुद्ध, प्रभु श्री रामचंद्र, येशु क्राइस्ट, संत गाडगे, बाबा तुकडोजी महाराज को मानते हैं.
उन्होंने कहा मैं कोई चमत्कारी बाबा नहीं हूं और न ही मुझे कोई बाबा या महाराज कहे. मैं इसके लिए यह काम नहीं करता.
ये भी देखें
मुंबई से बेहतर दिल्ली-NCR की हवा, देखें आपके शहर का AQI | 01 May 2025
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025
देशभर में आज कहीं धूप-कहीं बादल, यहां करें चेक अपने शहर का मौसम
दिल्ली से ज्यादा गर्म अहमदाबाद, जानें कल कैसा रहेगा देशभर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 29 Apr 2025