'Don't Panic, Stay Safe', सुदर्शन पटनायक ने Cyclone Dana पर बनाई Sand Art

24 Oct 2024

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने चक्रवात दाना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक सैंड आर्ट बनाई है.

चक्रवात दाना के लिए अपने सैंड आर्ट के माध्यम से सुदर्शन ने अपील की है कि घबराएं नहीं, सुरक्षित रहें. सब के लिए प्रार्थना करें.

यह पहली बार नहीं है, जब पटनायक ने ऐसी सैंड आर्ट बनाई हो. अलग-अलग समय में वो लोगों को जागरूक करने के लिए आर्ट बनाते रहे हैं.

सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर चक्रवात दाना के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करने के लिए रेत सैंड आर्ट बनाई है.

पटनायक ने भगवान जगन्नाथ की 6 फीट ऊंची रेत की मूर्ति बनाई है.