अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बाबा महाकाल के दरबार में परिवार सहित दर्शन करने के लिए पहुंचीं.
साइना ने अपने माता-पिता सहित मंदिर में पहुंचकर सुबह होने वाली बाबा महाकाल की आरती ली.
साइना ने अपनी मां और पिता के साथ मिलकर बाबा महाकाल की पूजा की. मंदिर के पुजारी ने पूजा-पाठ करवाया.
साइना ने परिवार के साथ नंदी हॉल में बैठकर शिव आराधना की.
साइना ने कहा ''मैं बचपन से भगवान पर बहुत विश्वास करते आई हूं. मैं जब किसी जगह पर जाती हूं और तो वहां के मंदिर में दर्शन करती हूं. आज महाकाल के दर्शन हुए. मैं बहुत खुश हूं मेरी फैमिली भी मेरे साथ है. यहां पर आकर सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.''
साइना ने बताया कि उनके घुटनों में दर्द है. वह कोर्ट में वापसी की पूरी कोशिश कर रही हैं. डॉक्टर से इलाज ले रही हैं और जल्द ही वापसी करेंगी. उन्होंने कहा ''मुझे अच्छा लगता है कि मेरी वजह से बैडमिंटन अच्छी तरह से ऊपर आया है और जो यंग जनरेशन के बच्चे हैं वह खेलना चाहते हैं.''
बता दें कि, साइना नेहवाल ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था.
साइना नेहवाल की मां ऊषा नेहवाल.
महाकाल लोक में मौजूद मूर्ती.