भगवा लिबास, दूल्हा-दुल्हन सा साज शृंगार… सीमा-सचिन का नया लुक वायरल
10 Sep 2023
पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन का नया लुक वायरल हुआ है. इसमें दोनों भगवा लिबास पहने दिखे. दोनों ने दूल्हा-दुल्हन जैसा साज शृंगार भी किया है.
सीमा ने इस लुक का एक वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. कई यूजर्स को लगा जैसे सीमा-सचिन शादी करने के लिए तैयार हुए हैं.
लेकिन दोनों ने यह ड्रेस कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पहनी थी. दरअसल, पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अब भारतीय संस्कृति में ढल चुकी है.
उसने कृष्ण जन्माष्टमी के दिन घर पर हवन और पूजा का आयोजन किया. सीमा का बेटा और बेटियां राधा कृष्ण की पोशाक में नजर आए.
इसी दिन धर्मगुरु श्री श्री रोहित गोपाल ने सीमा को गुरु दीक्षा भी दी. इस मौके पर वकील एपी सिंह भी मौजूद रहे.
धर्मगुरु श्री श्री रोहित गोपाल ने कहा कि अब सीमा हैदर भारतीय सनातनी हो गई है. पाकिस्तान उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता.
बृहस्पतिवार को सीमा के घर रीति रिवाज के अनुसार पहले हवन हुआ फिर उन्हें सनातनी धर्म की दीक्षा दी गई.
उसने भगवा रंग का लहंगा पहना हुआ था. राधा जैसी सजी सीमा को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.
इससे पहले सीमा हैदर ने रक्षाबंधन भी धूमधाम से मनाया था और वकील एपी सिंह को राखी बांधी थी.
चंद्रयान तीन की सफल लैंडिंग के लिए उसने व्रत भी रखा था. जब से सीमा ग्रेटर नोएडा पहुंची है तभी से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पूजा पाठ कर रही है.
ये भी देखें
Weather Forecast Tomorrow 03 May 2025 | दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
देशभर में आज कैसा है AQI, यहां चेक करें अपडेट
मुंबई से बेहतर दिल्ली-NCR की हवा, देखें आपके शहर का AQI | 01 May 2025
दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में आज बारिश की आशंका, जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Today 01 May 2025