'बच्चे भी मेरे, सीमा भी मेरी...', गुलाम हैदर को सचिन ने दिया जवाब

28 Aug 2023

पाकिस्तानी सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने हाल ही में कहा था कि वह बच्चों को लेने भारत आ रहा है. इसका जवाब अब सीमा के प्रेमी सचिन ने दिया है.

सचिन मीणा ने कहा कि वो किसी भी हाल में सीमा और बच्चों को पाकिस्तान नहीं भेजेगा. वह इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगा.

सचिन ने कहा कि सीमा भी मेरी है और चारों बच्चे भी मेरे हैं. सीमा जब वापस गुलाम के पास जाना ही नहीं चाहती तो वो क्यों ये सब कर रहा है.

बता दें, गुलाम ने कहा था कि सीमा चाहे सचिन के पास रहे या भारत सरकार चाहे उसे कोई भी सजा दे. लेकिन उसके चारों बच्चे मासूम हैं. वो उन्हें वापस ले जाने भारत आएगा.

बस वीजा में कुछ दिक्कत आ रही है. जैसे ही वीजा की प्रोब्लम सोल्व हो जाएगी वह तुरंत भारत आ जाएगा. साथ ही उसने वकील भी हायर किया है.

वह सीमा को किसी हाल में नहीं छोड़ेगा. उसे सजा दिलवाकर ही रहेगा. गुलाम ने कहा कि उसे दुख होता है जब बच्चे सचिन को अपना पापा कहते हैं.

गुलाम ने सऊदी से वीडियो जारी कर कहा कि बच्चे तो मासूम होते हैं उन्हें जो कहने तो बोला जाए, वे वही कहते हैं.

वहीं, सीमा ने कहा कि उसके बच्चे गुलाम को नहीं बल्कि सचिन को अपना पिता मानते हैं. सचिन भी उन्हें प्यार करता है. बच्चे तो गुलाम को पहचानेंगे भी नहीं.

इस पर गुलाम ने कहा कि बच्चे तो उसका खून हैं. वह उनसे फोन पर बात भी करता था. वो क्यों नहीं पहचानेंगे उसे. बच्चों को तो वो अपने पास वापस लाकर ही रहेगा.