'बेटे ने चीन में किसी से प्यार किया तो...' मिथिलेश भाटी का रिएक्शन
By Aajtak.in
20 August 2023
सीमा हैदर और सचिन की चर्चित लव स्टोरी के बीच मिथिलेश भाटी भी सुर्खियों में हैं.
'लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का' कमेंट करके मिथिलेश भाटी चर्चा में आईं.
इस कमेंट के बाद उनके और सीमा के बीच जमकर जुबानी जंग हुई.
दोनों ओर से एक-दूसरे पर जमकर कटाक्ष किए गए. सीमा ने यहां तक कहा कि मिथिलेश के पास लगता है दिल नहीं है.
सीमा ने आगे कहा कि मिथिलेश कभी प्यार-मोहब्बत की बात नहीं करती हैं.
सचिन-सीमा पर कमेंट करने वाली मिथिलेश ने अब चीन में पढ़ रहे अपने बेटे को लेकर भी खुलकर बात की है.
उन्होंने कहा अगर चीन में बेटे को किसी लड़की से प्यार हो गया तो शादी करा देंगे, मगर चार बच्चों की मां से नहीं.
कहा कि बेटा कुंवारी लड़की से प्यार करेगा. फिलहाल मेरी संतान ऐसी नहीं है जो देश के बाहर किसी से प्यार करे.
कहा कि बेटे की शादी रीति-रिवाज से कराएंगे. वो छह साल से देश के बाहर है.
ये भी देखें
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025
दिल्ली-NCR समेत जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी, चेक करें आज का AQI
दिल्ली का AQI बेहतर, मुंबई की हवा 'खराब', जानें अपने शहर का हाल
दिल्ली से ज्यादा खराब इन शहरों का AQI, यहां चेक करें आपके शहर में क्या है प्रदूषण का हाल