ट्रैक पर रखे बोल्डर से टकराई ट्रेन, देखें साबरमती एक्सप्रेस हादसे के Photo-Videos

17 August 2024

Credit: ANI

बनारस से साबरमती जा रही साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां कानपुर में पटरी से उतर गईं.

Sabarmati Express derailed

Credit: ANI

यात्रियों में हड़कंप मच गया. ये ट्रेन जब कानपुर से चली तो भीमसेन के पास ट्रेन की 20 से ज्यादा बोगियां उतर गई. 

Credit: ANI

पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके से यात्रियों को बाहर निकाला.

Credit: ANI

ड्राइवर का कहना है कि बोल्डर इंजन से टकराया और इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

Credit: ANI

घटना स्थल से किसी के घायल होने की फिलहाल सूचना नहीं है.

Credit: ANI

यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल और नियंत्रण कार्यालय में मौजूद हैं.

Credit: ANI

वहीं, दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन संख्या 19168 को रवाना कर दिया गया है. यात्रियों की मदद के लिए रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं.

Credit: ANI