19 Dec 2022 By. Aajtak.in

दुनिया के किसी कोने में तबाही मचा सकती है रूस की यह मिसाइल

रूस के रक्षा मंत्रालय ने अंतरमहाद्वीपीय हाइपरसोनिक एवनगार्ड मिसाइल सिस्टम को ओरेनबर्ग रीजन में तैनात कर दिया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रूस का दावा है कि यह मिसाइल अगर छोड़ी गई तो दुनिया के किसी भी कोने में 30 मिनट में टारगेट पर हमला कर सकती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसकी स्पीड आवाज की गति से 27 गुना ज्यादा है. यानी 33076 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसका वजन करीब 2000 किलोग्राम है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर तापमान 20 डिग्री है और हवा में नमी नहीं है, तो यह एवनगार्ड मिसाइल करीब 10 किमी की दूरी एक सेकेंड में पार कर सकती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि एवनगार्ड मिसाइल सिस्टम की तैनाती के साथ ही उनके स्ट्रैटेजिक मिसाइल फोर्स की ताकत बढ़ गई है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साल 2018 में कहा था कि यह मिसाइल अजेय है. इसे दुनिया का कोई एंटी-मिसाइल सिस्टम मार नहीं सकता.

Pic Credit: urf7i/instagram

एवनगार्ड जैसी हाइपरसोनिक मिसाइलें रूस के अलावा अमेरिका और चीन के पास हैं. उत्तर कोरिया भी विकसित कर रहा है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Click Here