दुनिया के किसी कोने में तबाही मचा सकती है रूस की यह मिसाइल
रूस के रक्षा मंत्रालय ने अंतरमहाद्वीपीय हाइपरसोनिक एवनगार्ड मिसाइल सिस्टम को ओरेनबर्ग रीजन में तैनात कर दिया है.
रूस का दावा है कि यह मिसाइल अगर छोड़ी गई तो दुनिया के किसी भी कोने में 30 मिनट में टारगेट पर हमला कर सकती है.
इसकी स्पीड आवाज की गति से 27 गुना ज्यादा है. यानी 33076 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसका वजन करीब 2000 किलोग्राम है.
अगर तापमान 20 डिग्री है और हवा में नमी नहीं है, तो यह एवनगार्ड मिसाइल करीब 10 किमी की दूरी एक सेकेंड में पार कर सकती है.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि एवनगार्ड मिसाइल सिस्टम की तैनाती के साथ ही उनके स्ट्रैटेजिक मिसाइल फोर्स की ताकत बढ़ गई है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साल 2018 में कहा था कि यह मिसाइल अजेय है. इसे दुनिया का कोई एंटी-मिसाइल सिस्टम मार नहीं सकता.
एवनगार्ड जैसी हाइपरसोनिक मिसाइलें रूस के अलावा अमेरिका और चीन के पास हैं. उत्तर कोरिया भी विकसित कर रहा है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.