जानिए कौन हैं रोली, जिन्हें अखिलेश ने सपा से निकाला
By: Aajtak Education
February 17, 2023
रोली तिवारी मिश्रा ने 26 जनवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर बड़ा बयान दे दिया था.
रोली ने स्वामी प्रसाद मौर्या को बसपा के एजेंट बताया था. वह अक्सर मौर्य पर निशाना साधती रहती थीं.
स्वामी को बताया एजेंट
रोली तिवारी मिश्रा ने कहा था कि मैं एक लीडर हूं, लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य डीलर हैं. वे बसपा के एजेंट हैं.
लगातार किया विरोध
रोली ने कहा था कि मौर्या सपा को और ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे. वे 2024 से पहले सपा भी छोड़ दें.
स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा रामचरितमानस पर की टिप्पणी से भी नाराज थीं रोली तिवारी मिश्रा
अपमान पर थीं नाराज
रोली ने नाराजगी जाहिर की थी कि कोई कैसे रामचरितमानस का अपमान कर सकता है.
सबकी करीबी
रोली तिवारी मिश्रा को पहले पार्टी के शीर्ष नेताओं का करीबी बताया जाता था.
ये भी देखें
मुंबई से बेहतर दिल्ली-NCR की हवा, देखें आपके शहर का AQI | 01 May 2025
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025
दिल्ली-NCR समेत जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी, चेक करें आज का AQI
देशभर में आज कहीं धूप-कहीं बादल, यहां करें चेक अपने शहर का मौसम