लालू के घर पहुंचे किन्नर, तेजस्वी के बेटे के जन्म की दी बधाई, झूम-झूमकर नाचे

11 July 2025

(Photo: X/@laluprasadrjd)

राजेडी नेता तेजस्वी यादव का नवजात बेटा कोलकाता से पटना आया है.

(Photo: X/@laluprasadrjd)

इस मौके पर आज लालू प्रसाद के घर किन्नर लोग पहुंच गए और उन्होंने खूब बधाई दी और नाच गाना किया.

Video-ITG

इसका वीडियो सामने आया है. बता दें कि 27 मई को तजस्वी के बेटे का जन्म हुआ था.

Video-ITG

बेटे का नाम इराज रखा गया है. तेजस्वी और राज श्री ने इसका पूरा नाम "इराज लालू यादव" रखा है.

(Photo: X/@laluprasadrjd)

इस नन्हे से बच्चे का जन्म बजरंगबली हनुमान जी के मंगल दिवस मंगलवार को हुआ है, इसलिए उसका नाम इराज रखा गया है.

(Photo: X/@laluprasadrjd)

बता दें कि तेजस्वी की पहले एक बेटी भी है, जिसका नाम कात्यायनी है.

(Photo: X/@laluprasadrjd)