5 April, 2022

इस देश में कुत्तों को भी मिलती है नागरिकता

दुनिया में कई ऐसे 'देश' हैं जो अलग देश होने का दावा करते हैं लेकिन उन्हें अब तक न संयुक्त राष्ट्र से मान्यता है और न ही किसी और देश से.

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसे स्वघोषित राष्ट्रों को माइक्रोनेशन कहा जाता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

इनके पास अपना बॉर्डर, अपना कानून, अपनी बैंकिंग व्यवस्था है, अपने सैनिक भी हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram


ऐसा ही एक देश है रिपब्लिक ऑफ मोलोसिया. इसकी सीमा में कुल 34 जीव रहते हैं. इनमें से 30 इंसान और 4 कुत्ते. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसकी सीमा कुल 2.28 एकड़ जमीन से बनी है.

Pic Credit: urf7i/instagram

ये अमेरिका में नेवादा के पास स्थित है. यहां का तानाशाह केविन बॉघ है. इस शख्स ने अपना खुद का देश बना लिया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

 नेवादा की डेयटेन वैली में स्थित इस माइक्रोनेशन की अलग करेंसी भी है जिसका नाम valora है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस स्वयंभू देश में कुत्तों को भी नागरिकता मिलती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

वह अपने यहां घूमने आने वाले सैलानियों का स्वागत खुद बॉर्डर पर जाकर करता है.

Pic Credit: urf7i/instagram
न्यूज की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More