26 Jan 2024
Credit: @RusEmbIndia
आज देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. मुख्य कार्यक्रम राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हो रहा है.
Credit: ANI
इस साल भव्य समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं.
Credit: ANI
इस खास मौके पर रूसी दूतावास ने भी खास अंदाज में भारत को गणतंत्र दिवस की बधाइयां दी हैं.
Credit: @RusEmbIndia
रूसी दूतावास की ओर से एक बेहद खूबसूरत वीडियो जारी किया गया है, जिसमें भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई दी जा रही है.
Credit: @RusEmbIndia
दूतावास की ओर से जारी किए गए वीडियो में बॉलीवुड फिल्म 'गदर' के गाने 'मैं निकला गड्डी लेके...' पर दूतावास के कर्मचारी डांस और स्टंट करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो के अंत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव सभी कर्मचारियों के साथ 'Happy Republic Day' के कार्ड पकड़े दिख रहे हैं.