06 August 2025
Photo/Video: ITG
उत्तरकाशी के धराली में कल बादल फटने की घटना हुई. घटना के बाद वहां भारी तबाही मची.
Photo/Video: ITG
तब से लेकर अब तक वहां लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
Photo/Video: ITG
ITBP, आर्मी, NDRF, SDRF, उत्तराखंड पुलिस की टीमें लगातार लोगों को बचाने में जुटी हैं. मलबा हटाने का काम जारी है.
Photo/Video: ITG
सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Photo/Video: ITG
NDRF ने बताया है कि अब तक 150 लोगों की जान बचाई जा सकी है.
Photo/Video: ITG
वहीं 11 आर्मी जवानों का अभी भी कोई सुराग नहीं है.
Photo/Video: ITG