5 April, 2022

चमक-धमक से दूर जब खेती करने लगे टीवी के ये स्टार्स 

टीवी के कई हिट स्टार्स चमक-धमक से दूर एकदम देसी लाइफ जी रहे हैं.

Pic credit: ratanraajputh instagram

ये स्टार्स कई बार खेतों या जानवरों के बीच अपना समय बिताते नजर आए हैं.

Pic credit:rajeshkumar.official instagram

हम आज आपकी मुलाकात कुछ ऐसे ही स्टार्स से कराने जा रहे हैं.

Pic credit:anasrashidactor instagram

'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' फेम रतन राजपूत इन दिनों देसी लाइफ जी रही हैं. 

Pic credit: ratanraajputh instagram

टेलीविजन से ब्रेक लेकर उन्होंने बिहार में खेती-बाड़ी करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा वो एक व्लॉगर भी बन चुकी हैं. 

Pic credit: ratanraajputh instagram

‘सिया के राम’ सीरियल से लोकप्रियता हासिल करने वाले आशीष शर्मा अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए हमेशा जाने जाते रहे हैं. 

Pic credit:ashish30sharma84 instagram

हालांकि, आशीष  एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. 

Pic credit:ashish30sharma84 instagram

इन दिनों आशीष ग्लैमर की दुनिया से दूर राजस्थान में स्थित अपने गांव में खेती कर रहे हैं.

Video credit:ashish30sharma84 instagram

‘दीया और बाती हम’ सीरियल से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता अनस राशिद किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.

Pic credit:anasrashidactor instagram

वह लंबे समय से एक्टिंग से दूरियां बनाए हुए हैं. अनस अपने घर पंजाब के मलेरकोटला में शिफ्ट हो चुके हैं. यहां वह खेती करते नजर आते हैं.

Pic credit:anasrashidactor instagram

राजेश कुमार ने हिट टीवी शो साराभाई वीएस साराभाई में रोसेश साराभाई के अपने शानदार किरदार से सभी को हंसाया था. 

Pic credit:rajeshkumar.official instagram

  उन्होंने भी एक्टिंग को अलविदा कहकर खेती को अपनाया है. 

Pic credit:rajeshkumar.official instagram
न्यूज की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More