टीवी के कई हिट स्टार्स चमक-धमक से दूर एकदम देसी लाइफ जी रहे हैं.
Pic credit: ratanraajputh instagramये स्टार्स कई बार खेतों या जानवरों के बीच अपना समय बिताते नजर आए हैं.
हम आज आपकी मुलाकात कुछ ऐसे ही स्टार्स से कराने जा रहे हैं.
'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' फेम रतन राजपूत इन दिनों देसी लाइफ जी रही हैं.
टेलीविजन से ब्रेक लेकर उन्होंने बिहार में खेती-बाड़ी करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा वो एक व्लॉगर भी बन चुकी हैं.
‘सिया के राम’ सीरियल से लोकप्रियता हासिल करने वाले आशीष शर्मा अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए हमेशा जाने जाते रहे हैं.
हालांकि, आशीष एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.
इन दिनों आशीष ग्लैमर की दुनिया से दूर राजस्थान में स्थित अपने गांव में खेती कर रहे हैं.
‘दीया और बाती हम’ सीरियल से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता अनस राशिद किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.
वह लंबे समय से एक्टिंग से दूरियां बनाए हुए हैं. अनस अपने घर पंजाब के मलेरकोटला में शिफ्ट हो चुके हैं. यहां वह खेती करते नजर आते हैं.
राजेश कुमार ने हिट टीवी शो साराभाई वीएस साराभाई में रोसेश साराभाई के अपने शानदार किरदार से सभी को हंसाया था.
उन्होंने भी एक्टिंग को अलविदा कहकर खेती को अपनाया है.