मोरपंख की तरह दिखेंगे रैपिड ट्रेन के स्टेशन, देखें फोटोज़
By Aajtak.in
29 April,2023
भारत की पहली रैपिड रेल का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इसका काम भी तेज गति से आगे बढ़ रहा है.
अब रैपिड रेल के लिए बने स्टेशनों की तस्वीरें सामने आई हैं. जो मोरपंख के रंगों से प्रेरित है.
एनसीआरटीसी द्वारा भारत के प्रथम रीजनल रेल कॉरिडोर के लिए बनाए गए रैपिडएक्स स्टेशनों का काम लगभग पूरा हो चुका है.
इन स्टेशनों के रंगों की प्रेरणा मोरपंख के रंगों से ली गई है. स्टेशन के बाहरी हिस्से के रंगों की प्रेरणा भारत के राष्ट्रीय पक्षी से ली गई है.
स्टेशन के बाहरी हिस्से को नीले रंग के 2 शेड्स और बेज़ रंग में बनाया गया है.
रैपिडएक्स कॉरिडोर के स्टेशनों की बाहरी छत के दोनों किनारों को उठा हुआ बनाया गया है जो गति को दर्शाता है. पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी देखें
दिल्ली-नोएडा की हवा खराब... आपके शहर में इतना है वायु प्रदूषण
देशभर में आज कैसा है AQI, यहां चेक करें अपडेट
दिल्ली-नोएडा में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, जानें अपने शहर का हाल
दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में आज बारिश की आशंका, जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Today 01 May 2025