6th December 2022
By: Aajtak.in
रैपिड रेल की सौगात जल्द, ड्रोन कैमरे में कैद हुईं टेस्ट रन की तस्वीरें
देश की पहली रैपिड रेल की शुरुआत मार्च से होने जा रही है. रेल 160km प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलती नजर आएगी.
साहिबाबाद से गाजियाबाद के दुहाई तक 17 किलोमीटर तक प्रायॉरिटी सेक्शन की शुरुआत इस साल मार्च में होने जा रही है.
इस प्रोजेक्ट को काम कर रही NCRTC यानी नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट सिस्टम ने ट्रायल की प्रक्रिया में काफी तेजी लाई है.
ट्रायल की तस्वीरें ड्रोन कैमरे में कैद हुईं. रेल की शुरुआत जिस स्ट्रेच पर होगी, उस पर 5 स्टेशन हैं: साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो.
जून 2025 से रैपिड रेल के ज़रिए दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक का सफर 50 मिनट में पूरा किया जा सकेगा.
दिल्ली -मेरठ कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में है जबकि 68 किमी का हिस्सा उत्तर प्रदेश में है.
रैपिड रेल का लुक बुलेट ट्रेन से मिलता है. इसकी सीटें भी काफी आरामदायक हैं. रैपिड रेल की औसत रफ्तार मेट्रो से तीन गुना है.
सीटिंग अरेंजमेंट 2/2 की तर्ज पर कुशन सीट वाली है. हर सीट के बगल में चार्जिंग प्वाइंट है. बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.
Click Here
ये भी देखें
सीमा हैदर के घर में जबरन कौन घुस रहा था? क्या है 'काला जादू' की कहानी
देशभर में आज कहां-कहां होगी बारिश...? चेक करें यहां | Weather Forecast, Temperature Today 05 May 2025
Weather Forecast Tomorrow 03 May 2025 | दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
दिल्ली-नोएडा में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, जानें अपने शहर का हाल