बुलडोजर वाली दुल्हन... बाराती देखकर रह गए हैरान

By Satyajit Kumar

15 June 2023

झारखंड के रांची में एक अनूठी बारात निकली. यहां दूल्हा बुलडोजर को सजाकर उसी से दुल्हन को लेने पहुंच गया. 

अक्सर दूल्हा घोड़ी पर बैठकर बारात लेकर निकलता है तो कुछ लोग लग्जरी कारों से जाते हैं, लेकिन रांची में दूल्हे का ये अनोखा अंदाज चर्चा का विषय बन गया. 

यह अनोखी बारात रांची के नामकुम प्रखंड में देखने को मिली. बुलडोजर को फूलों से सजाया गया था. शादी में दूल्हा और दुल्हन के परिजन बेहद खुश दिखे.

नामकुम के टाटीसिलवे में दूल्हा कृष्णा महतो अपनी दुल्हन को लेने बुलडोजर लेकर पहु्ंचा. 

बुलडोजर में लगी खुदाई मशीन में मोटे गद्दे बिछाए गए. इसके बाद धूमधाम से बारात निकली. बाराती देखकर हैरान रह गए.

बुलडोजर में लगे लोडर में मोटे गद्दे बिछाए गए थे, जिस पर दूल्हा व उसके परिजन सवार हुए. कृष्णा महतो की शादी की चर्चा पूरे रांची में हो रही है.

दूल्हा कृष्णा एक फ्लोरिस्ट है, वह साज सज्जा व फूलों का काम करते हैं. कृष्णा का कहना है कि दूल्हों की सैंकड़ों गाडियां सजाई हैं, लेकिन अपनी शादी में कुछ हटकर करना चाहता था.

अमूमन बारात में दूल्हे की गाड़ी पीछे रहती है, वहीं कृष्णा आगे रहना चाहते थे. संदेश ये है कि जिस तरह बुलडोजर से साफ-सफाई करवाई जाती है, उसे देखकर ही सफाई याद आती है. 

दूल्हे ने कहा कि शादी के बाद जीवन भी साफ सुथरा और सहज रहे, इसी सोच के साथ शादी के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया है.