चारों ओर सैलाब, मलबे में दबी गाड़ियां, पानी में फंसे ट्रक... रामबन में दूर तक तबाही

21 April 2025

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार तड़के बादल फटने से मूसलधार बारिश हुई, जिसके चलते फ्लैश फ्लड (अचानक आई बाढ़) और भूस्खलन जैसी घटनाएं हुईं.

इस भीषण आपदा में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई मकानों, दुकानों और सड़कों को नुकसान पहुंचा. अधिकारियों ने बताया कि 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.

फ्लैश फ्लड से ऐसी तबाही आई, मानो पूरा शहर ही बाढ़ में फंस गया. हर तरफ पानी है, मलबा है, कीचड़ है. 30 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा और कई गाड़ियां मलबे में फंसी हैं.

अंदाजा पहले से था कि मौसम बिगडे़गा लेकिन इस कदर तबाही के लिए शहर तैयार नहीं था. आधी रात को जब लोग घरों में सो रहे थे, अचानक से बादल फटा और अंधेरे में तबाही मच गई.

कई जगह पूरी गाडियां दब गई है. उनका महज कुछ हिस्सा ही जमीन के बाहर बचा है. दो होटलों समेंत कई दुकानों को इस मलबे से भारी नुकसान हुआ.

लोग अपनी गाड़ियां लेकर घूमने आए थे लेकिन उन्हें अंदाजा ही नहीं था कि तबाही में जिंदगी दांव पर लग जाएगी. पूरा शहर मलबे के ढेर में तब्दील नजर आता है.

रामबन के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के बाद बादल फटा और इसके बाद पानी रफ्तार के साथ हाइवे को क्रॉस करते हुए शहर की तरफ कूच कर गया.

पहाड़ का मलबा गांव की तरफ आ गया, जिसके चपेट में कई लोग और घर आ गए. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

इस तूफानी रफ्तार से बढ़ते पानी ने जो भी उसके सामने आया उसको चपेट में ले लिया. बादल फटने के कई घंटे बाद तक तबाही होती रही। और लोग बेबस होकर देखते रहे.

सुबह हुई तो पूरा शहर मलबे में तब्दील हो गया था. प्रशासन जिंदगी को ट्रैक में लाने की कोशिशों में जुटा हुआ है.