राम के आगमन पर आंखों से छलके आंसू, श्रद्धा से झुके सिर... देखें तस्वीरें

22 January 2023

राम मंदिर में रामलला के विराजने पर लोग भाव विभोर हो गए. इस दौरान साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती भी आंसू नहीं रोक पाईं.

लंबे संघर्ष के बाद जब ये पल आया तो बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद की आंखों में भी आंसू दिखे. 

खुशी के आंसू नेताओं के साथ ही संतों की आंखों में भी दिखे. सभी अपने-अपने तरीके से अपने राम के लिए भाव व्यक्त करते नजर आए.

रामलला के विराजमान होने के बाद पीएम मोदी ने कुछ इस अंदाज में अभिवादन किया और संतों का आशीर्वाद लिया.

वहीं, बाबा रामदेव भी भाव विभोर दिखे. हाथ जोड़कर वो रामलला का ध्यान करते नजर आए.

इसके साथ ही कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री भी रामलला की भक्ति में सराबोर दिखे.

प्राण प्रतिष्ठा के समय हर संत के चेहरे पर अलग ही भाव देखने को मिला. कोई राम में लीन तो कोई एक झलक पाने को बेताब दिखा.

भरतनाट्यम और ओडिसी नृत्य शैली की गुरु सोनल मानसिंह कुछ इस अंदाज में भगवान राम को प्रणाम करती दिखीं.