राम मंदिर निर्माण की नई तस्वीरें, देखें आकार लेते भव्य मंदिर की 10 Photos
By Aajtak.in
1 May 2023
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य कहां तक पहुंचा है, इसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
इन तस्वीरों में मंदिर का पूरा आकार दिखाई दे रहा है.
मंदिर की बाहरी दीवारें बन चुकी हैं और भूतल का पूरा आकार नजर आ रहा है.
मंदिर ट्रस्ट समय-समय पर तस्वीरें जारी कर मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारी लोगों को देता रहता है.
इसके पीछे ट्रस्ट की यह भावना है कि असंख्य लोगों के आराध्य रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण लोग देख सकें.
इससे पहले भी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तस्वीरें जारी की थीं.
उन तस्वीरों में प्रवेश द्वार का पूरा आकार दिखाया गया था.
इसमें ग्राउंड फ्लोर के स्तंभों को दिखाया गया था.
साथ ही ये भी बताया गया था कि बीम डालने का काम शुरू हो चुका है.
ये भी देखें
बारिश में भरा प्रगति मैदान अंडरपास, इंडिया गेट पर भी जलजमाव, देखें दिल्ली बारिश के Video
दिल्ली-NCR में बारिश, हिमाचल में Rain Alert, देखें अपने शहर का मौसम
दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
फिर डूबा वाराणसी, जलमग्न नमो घाट, गलियों में भी पानी, Video