अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरा हो गया है और इसके साथ ही लोगों का सदियों पुराना इंतजार भी खत्म हो गया है.
ssstwittercom_1705907546778
ssstwittercom_1705907546778
रामलला गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं और उनकी पहली तस्वीर सामने आई है.
समारोह के दौरान गर्भगृह में पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की.
इसके बाद मूर्ति का अनुष्ठान पूरा किया गया.
ssstwittercom_1705908016753
ssstwittercom_1705908016753
फिर पीएम मोदी ने रामलला की आरती की.
ssstwittercom_1705908182937 1
ssstwittercom_1705908182937 1
इस दौरान गर्भगृह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी नजर आए.
पीएम मोदी लाल रंग की चुनरी पर चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे थे.
बता दें इस मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है जिसे शालीग्राम शिला से बनाया गया है.