भाई-बहन के त्योहार को बनाएं खास, इन मैसेज से दें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

19 Aug 2024

Credit: Pinterest

रक्षाबंधन का त्योहार सनातन धर्म में बेहद खास माना जाता है. इस पर्व पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के साथ उनकी लंबी उम्र की कामना करती है.

Credit: Pinterest

 बहन अपने भाई को राखी बांधती है और भाई, बहन की रक्षा का वचन देता है. 

Credit: Pinterest

इस मौके पर आप अपने भाई-बहनों को खास मैसेज भेजकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Credit: Pinterest

रंग-बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई, खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई, बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई, हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई!

Credit: Pinterest

रब का मिले आशीर्वाद, सदा बना रहे अपनों का साथ, गमों से न हो कभी तेरा सामना,है ईश्वर से यही मेरी मनोकामना! Happy Raksha Bandhan 2024

Credit: Pinterest

साथ पले और साथ बढ़े हैं हम, खूब मिला बचपन में प्यार, इसी प्यार को याद दिलाने, आया ये राखी का त्योहार!

Credit: Pinterest

सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुख में साथ रहना, जीवन की खुशियां हैं तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना! Happy Rakhsha Bandhan!

Credit: Pinterest

अनोखा भी है, निराला भी है, तकरार भी है तो प्रेम भी है, बचपन की यादों का पिटारा है, भाई-बहन का रिश्ता प्यारा है!

Credit: Pinterest

भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार, कभी न हो दोनों के बीच तकरार, हर दिन खुशियां रहें बरकरार, दूर बैठे भी हम-तुम मनाएंगे राखी का त्योहार!

Credit: Pinterest

आया राखी का त्यौहार,  छाई खुशियों की बहार, एक रेशम की डोरी से बांधा, एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार.

Credit: Pinterest