भारी बारिश से जोधपुर-अजमेर में सड़कें बनीं दरिया, आज आंधी-तूफान का अलर्ट

3 July 2025

राजस्थान के की शहरों में कल (2 जुलाई) भारी बारिश हुई, जिससे जगह-जगह जलभराव हो गया.

Credit:  PTI

बारिश के बाद जोधपुर शहर के कई हिस्सों में जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम हो गया.

Credit: ANI

वहीं, अजमेर में भी कल भारी बारिश के कारण भीषण जलभराव हो गया.

Credit:  ANI

मौसम विभाग ने आज (3 जुलाई) सुबह के वक्त जयपुर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, टोंक, करौली, जालौर और सिरोही में मौसम बिगड़ने के आसार जताए हैं.

Credit: PTI

आईएमडी के मुताबिक, इन शहरों में 41-61 किमी प्रति घंटे (आंधी में) वाली अधिकतम सतही हवाएं चलेंगी. आंधी के साथ यहां बिजली गिरने और मध्यम बारिश (5-15 मिमी/घंटा) की भी संभावना है.

Credit: PTI