राजस्थान में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. अब लोग जानना चाहते हैं कि कौन होगा राजस्थान का सीएम? ऐसे में दो नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है. उनमें हैं जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी और दूसरे हैं महंत बाबा बालकनाथ.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने अपने 7 सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा था. इसमें सांसद महंत बाबा बालकनाथ योगी का नाम शामिल था. बाबा बालकनाथ तिजारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे.
बालकनाथ के सामने कांग्रेस ने 36 वर्षीय पूर्व बीएसपी नेता इमरान खान को उतारा था. चुनाव में बालकनाथ ने जीत हासिल की है. उन्होंने 6 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है.
बता दें कि बाबा बालकनाथ ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अलवर से कांग्रेस के भंवर जितेंद्र सिंह को हराया था. बालकनाथ बीजेपी के फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं.
उनके चुनाव प्रचार में खुद यूपी के सीएम योगी भी पहुंचे थे. बालकनाथ को राजस्थान का 'योगी' भी कहा जाता है. उनके चुनाव लड़ने से तिजारा सीट हॉट सीट बन गई थी.
महंत बालकनाथ योगी का जन्म 16 अप्रैल 1984 को राजस्थान के अलवर जिले के कोहराना गांव में एक किसान परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम सुभाष यादव एवं माता जी का नाम उर्मिला देवी है.
माता पिता की इकलौती संतान हैं और उनके परिवार में उनके दादाजी फूलचंद यादव और दादी मां संतरो देवी है और साथ ही उनके दो चाचाजी हैं जो कि दोनों डॉक्टर हैं.
उनका परिवार बहुत लंबे समय से जनकल्याण और साधु संतों की सेवा करता रहा है. उनके परिवार ने उन्हें मात्र 6 वर्ष की उम्र में अध्यात्म का अध्ययन करने के लिए महंत खेतानाथ के पास भेज दिया था.
सांसद के तौर पर वह 13 सितंबर 2020 से शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल संबंधी स्थायी समिति के सदस्य हैं. साथ ही बाबा बालकनाथ जल शक्ति मंत्रालय में सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं.
वह 13 सितंबर 2019 से 12 सितंबर 2020 तक मानव संसाधन विकास संबंधी स्थायी समिति के सदस्य भी रहे हैं. साथ ही जुलाई 2019 से अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सदस्य का पद भी उनके पास है.