01 August 2025
Credit: Ashutosh Mishra
राजस्थान के कई ज़िलों में भयंकर बाढ़ आई हुई है. इसमें धौलपुर जिला सबसे ज़्यादा प्रभावित है.
Photo-ITG
यहां के दर्जनों गांव मुख्य शहरों से कट गए हैं. भारी बारिश से चंबल नदी ने भी खतरनाक रूप ले लिया है.
Photo-ITG
वहीं, पुरैनी इलाक़े में चंबल ने गांवों को चपेट में लिया है. यहां पांच गांव आईलैंड बन गए.
Photo-ITG
यहां फंसे हुए लोगों में बिजली-पानी और खाने पीने की समस्या के चलते स्थानीय लोग नाराज़ हैं.
Photo-ITG
धौलपुर में पार्वती नदी में बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. यहां उफनती नदी के प्रवाह में एक छोटा ट्रक बह गया है.
Photo-ITG
हादसे में चार लोगों के लापता होने की खबर है. रेस्क्यू और सर्च के लिए एसडीआरएफ की टीम नदी में उतरी है.
Photo-ITG