दिल्ली में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, उमस भरी गर्मी से मिली राहत, देखें वीडियो

18 July 2024

Credit: ANI

दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज दोपहर तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. बरसात होने से दिल्ली के अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली.

हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में इस पूरे हफ्ते उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीें हैं. लेकिन बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रह सकता है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि 7 लोक कल्याण मार्ग पर बारिश होने के बाद मौसम सुहावना हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. 

दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया, जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई. 

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 22 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.