ठंड में ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री बेहाल, वीडियो में देखें रेलवे प्लेटफॉर्म का हाल

16 Jan 2024

देश के कई इलाकों में कोहरे का कहर है और सर्दी हद से ज्यादा है. शीतलहर ने घर बैठे लोगों में भी ठिठुरन पैदा कर दी है.

लेकिन इसी ठंड में यात्रियों के आने-जाने का सिलसिला जारी है. हालांकि, लोगों को इसके लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.

कोहरे के चलते भारतीय रेलवे रेंगता नजर आ रहा है और रेल यात्रियों का हाल-बेहाल है. इन दिनों तेज रफ्तार ट्रेनें भी घंटों देरी से चल रही हैं.  

पहले एक घंटा देरी की जानकारी दी जाती है, फिर दो घंटे और फिर तीन... बढ़ते-बढ़ते देरी का ये वक्त 10 घंटे से ऊपर चला जाता है. यहां तक कि कुछ ट्रेनें तो 27 घंटे तक लेट हैं. 

रेल यात्री कोहरे-शीतलहर में आसमान के नीचे घंटों-घंटों वक्त गुजार रहे हैं लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

शॉल, टोपे और सामान से लदे लोग बैंच का बैठकर रात गुजारने को मजबूर हैं. बूढ़े हों या बच्चे सब इसी हाल में वक्त बिताने को मजबूर हैं.

क्योंकि एक ट्रेन छूट जाए तो अगली ट्रेन के लिए फिर घंटों का इंतजार होगा या शायद ट्रेन के कैंसिल होने की खबर भी आ जाए.

आज, 16 जनवरी को भी घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.