09 July 2024
उत्तराखंड के नानक सागर डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. भारी बारिश के चलते नानक सागर डैम का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है.
नानक सागर डैम के पानी से अब यूपी के पीलीभीत और अन्य हिस्सों में बाढ़ के हालात बिगड़ सकते हैं.
यूपी के पीलीभीत में भी लगातार 24 घंटे से धुआंधार बारिश हो रही है, जिससे कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं.
नदी नाले इस कदर उफन रहे हैं कि रेलवे की पुलिया पानी के तेज बहाव में बह गई और रेलवे ट्रैक हवा में झूल रहा है.
इसके चलते इस रूट की सभी ट्रेनों का संचालन रेलवे प्रशासन ने फिलहाल बंद कर दिया है.
बाढ़ और बारिश हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. प्रशासन ने कक्षा एक से लेकर आठवीं तक फिलहाल छुट्टी का ऐलान किया है.