कब दौड़ेगी बुलेट ट्रेन? तस्वीरों में देखें कितना हुआ काम
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 2026 तक भारत में पहली बुलेट ट्रेन शुरू होने की उम्मीद है.
अहमदाबाद से मुंबई तक हाई स्पीड रेल कॉरिडोर बनाया जा रहा है. रेलवे ने तस्वीरें शेयर कर प्रोजेक्ट की जानकारी दी है.
रेलवे के मुताबिक, 30 नवंबर तक बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का फिजिकल काम 24.10 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है.
इसमें गुजरात में 29.78% जबकि महाराष्ट्र में 13.26% काम पूरा हो गया है. रेलवे ने अन्य कामों की भी जानकारी दी है.
रेलवे के मुताबिक, गुजरात में 28,293 पिलर्स लगाने का काम पूरा हो चुका है. वहीं, 15.7 किमी में गर्डर लग चुके हैं.
रेलवे के मुताबिक, गुजरात में 98.87 प्रतिशत जबकि महाराष्ट्र में 98.22 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है.
प्रोजेक्ट शुरू होने पर ट्रेन की रफ्तार 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. अहमदाबाद से मुंबई का सफर 2 घंटे 7 मिनट में पूरा हो जाएगा.
क्या है प्रोजेक्ट, देखें