25 March 2023 By: Aajtak.in

रेल मंत्री ने कश्मीर में की ट्रेन से यात्रा, दिखा शानदार नजारा

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जम्मू कश्मीर के दो दिवसीस दौरे पर शनिवार को श्रीनगर पहुंचे हैं.

यहां उन्होंने रेलवे के अधिकारियों के साथ बडगाम स्टेशन से बारामूला तक ट्रेन से यात्रा की.

Video Credit: ANI

ANI द्वारा जारी की गई वीडियो में रेल मंत्री ट्रेन में सफर करते नजर आ रहे हैं.

Pic Credit: ANI

वीडियो में रेल मंत्री लोको पायलेट के साथ आगे बैठे हुए और उनसे बातचीत करते भी नजर आ रहे हैं.

Video Credit: ANI

ANI से बात करते हुए अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वह आज और कल कश्मीर में रेलवे परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे.

Video  Credit: ANI

रेल मंत्री ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में सभी रेलवे और दूरसंचार योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करने के लिए एलजी मनोज सिन्हा के साथ एक बैठक भी निर्धारित की गई है.

Pic Credit: ANI

रेल मंत्री बारामूला में लाइनों के दोहरीकरण पर विस्तृत चर्चा करेंगे साथ ही बताया कि बारामूला लाइन में तीन कनेक्शन और जोड़े जाएंगे.

Video Credit: ANI

उन्होंने आगे कहा- बारमूला लाइन पर कई काम पूरे हो चुके हैं विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है. लाइन को एलओसी तक बढ़ाने पर भी एलजी से चर्चा होगी.

Pic Credit: ANI