22 Mar 2024
यूपी के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन में बीच रास्ते पर एक ट्रेन ऐसी बिगड़ी ट्रेन कि रेलवे कर्मचारियों को उसे धक्का देकर लाना पड़ा.
रेलवे के अधिकारियों के लिए बनी डीपीसी ट्रेन पटरियों के बीच खराब हो गई थी.
इसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने उतरकर धक्का मारना शुरू कर दिया.
WhatsApp Video 2024-03-22 at 13648 PM
WhatsApp Video 2024-03-22 at 13648 PM
इसमें उन्हें कामयाबी भी मिली और वह इसे मेन लाइन से लूप लाइन में ले आएं.
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
WhatsApp Video 2024-03-22 at 13648 PM
WhatsApp Video 2024-03-22 at 13648 PM
बता दें कि रेलवे अधिकारी सुल्तानपूर से लखनऊ जा रहे थे, तभी आचानक ट्रेन खराब हो गई.
मामले पर RPF के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन को जांच के लिए भेज दिया गया है.