8 Jan, 2023
By: Aajtak.in
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचा यह डॉगी किसका?
राहुल की यात्रा की तस्वीरें सुर्खियों में
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तस्वीरें सुर्खियां बटोर रही हैं.
हरियाणा में यात्रा के दौरान राहुल गांधी और एक डॉगी की तस्वीरें वायरल हो गईं.
राहुल गांधी के साथ जो यह पालतू डॉगी नजर आया, वो उनकी बहन प्रियंका गांधी का है.
प्रियंका गांधी अपने पालतू डॉगी लूना को परिवार के सदस्य की तरह ही मानती हैं.
प्रियंका ने तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर मजाक में लिखा कि लूना को किडनैप कर लिया गया.
गौरतलब है कि राहुल गांधी की टी-शर्ट भी खूब सुर्खियां बटोरी रही है.
कड़ाके की सर्दी के बावजूद राहुल गांधी टी-शर्ट में ही भारत जोड़ो यात्रा में आगे बढ़ते जा रहे हैं.