सुनहरी बाग रोड, बंगला नं. 5...तस्वीरों में देखें राहुल गांधी का नया ठिकाना

26 July 2024

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को नया बंगला अलॉट हुआ है.

अब उनका नया ठिकाना सुनहरी बाग रोड, बंगला नंबर 5 है.

नेता विपक्ष के रूप में राहुल को केंद्रीय मंत्री के दर्जे वाला टाइप 8 बंगला मिला है.

फिलहाल राहुल गांधी दस जनपथ पर अपनी मां सोनिया गांधी के साथ रहते हैं.

इससे पहले 2004 से पिछले साल अप्रैल 2023 तक राहुल गांधी का पता 12, तुगलक लेन था. 

लेकिन मानहानि केस में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर उनसे ये बंगला छिन गया था. 

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर उन्हें फिर बंगला ऑफर किया गया था.

लेकिन उन्होंने ये कहते हुए नया बंगला नहीं लिया था कि मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है.