05 July 2024
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज, 5 जुलाई (शुक्रवार) की सुबह हाथरस पहुंचे और भगदड़ पीड़ितों से मुलाकात की.
उन्होंने इससे पहले अलीगढ़ पहुंचकर भी पीड़ितों से मुलाकात की थी.
राहुल गांधी अलीगढ़ में मुन्नी देवी और आशा देवी के परिजनों से मिले हैं. मुन्नी देवी और आशा देवी की भगदड़ में मौत हुई थी.
साथ ही घायल माया देवी के परिवारवालों से भी मुलाकात की है.
राहुल गांधी जब अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे तो उन्होंने यहां प्रेमवती के परिवार और शांति देवी के बेटे से मुलाकात की.
राहुल गांधी पिलखना गांव के जिस घर पहुंचे थे, वहां हाथरस भगदड़ में घायल हो चुके दो पीड़ित परिवार के लोग भी मौजूद थे.
राहुल गांधी ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि वह संसद में इस मामले को उठाएंगे और उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे.
अलीगढ़ में एक पीड़ित परिवार की सदस्य ने बताया कि राहुल गांधी ने हमें मदद का आश्वासन दिया था.
उन्होंने कहा कि पार्टी के माध्यम से हमारी पूरी मदद की जाएगी. उन्होंने हमसे पूरी घटना के बारे में पूछा कि घटना कैसे हुई थी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में इस सप्ताह की शुरुआत में एक धार्मिक आयोजन में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई थी.
मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
इस घटना में स्वयंभू भगवान 'भोले बाबा' उर्फ नारायण साकार हरि की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.