खुल गया राहुल गांधी
के फिटनेस का राज,
DU हॉस्टल में छात्रों
के साथ किया लंच
By Aajtak.in
राहुल गांधी अचानक दिल्ली
यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच पहुंच
गए जिससे सभी हैरान रह गए.
शुक्रवार की दोपहर को डीयू के नार्थ
कैंपस में राहुल गांधी ने मेन्स पीजी
हॉस्टल में छात्रों को सरप्राइज दे दिया.
राहुल गांधी ने हॉस्टल में ही छात्रों के साथ लंच भी किया, लंच करते वक्त उन्होंने छात्रों को अपनी फिटनेस का राज भी बताया.
राहुल गांधी ने फिटनेस और डेली
रूटीन की बातें छात्रों से शेयर करते हुए लगभग आधे घंटे उनके साथ बिताए.
इस दौरान राहुल गांधी ने छात्रों से गैर राजनीतिक सवाल पूछने का आग्रह किया.
उन्होंने पीजी के कुछ छात्रों से उनके
करियर गोल के बारे में भी पूछा और
उनकी दिक्कतों को जाना.
छात्रों ने भी राहुल गांधी से फिटनेस से
जुड़े सवाल पूछे. इससे पहले राहुल
गांधी मुखर्जी नगर भी पहुंचे थे.
वहां वो सिविल सर्विसेज की तैयारी कर
रहे स्टूडेंट्स से मिले थे. उनके बीच
बैठकर कई मुद्दो पर बातचीत की थी.
ये भी देखें
दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना, जानिए अपने शहर का मौसम
दिल्ली-नोएडा में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, जानें अपने शहर का हाल
कल दिल्ली समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश, यहां चेक करें अपडेट | Weather Forecast Tomorrow 02 May 2025
दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में आज बारिश की आशंका, जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Today 01 May 2025