rahul gandhi bike 1 1

राहुल गांधी का राइडर लुक वायरल, लद्दाख की सड़कों पर दौड़ाई KTM

AT SVG latest 1

 19 Aug 2023

By: Aajtak.in

rahul gandhi bike 5

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लद्दाख दौरे पर हैं. आज सुबह वह राइडर लुक में दिखे और पैंगोंग त्सो लेक के लिए रवाना हुए.

rahul gandhi bike 6

लद्दाख दौरे पर राहुल गांधी KTM बाइक पर नजर आए. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.

rahul gandhi bike 4

तस्वीरों में राहुल गांधी ने नीले रंग की बाइक जैकेट पहनी हुई है और हेलमेट लगाया हुआ है.

rahul gandhi bike 3

राहुल गांधी आज अपनी पार्टी के नेताओं से मुलाकात करने के साथ-साथ लद्दाख की अलग-अलग जगहों पर युवाओं से भी बातचीत करेंगे.

rahul gandhi bike 2

बाइक से राहुल गांधी पैंगोंग लेक के लिए निकले हैं जहां वे अपने पिता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.  

rahul gandhi bike 1

20 अगस्त 1944 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म हुआ था. कांग्रेस इस दिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है.