राहुल गांधी ने पकाया मटन, लालू यादव ने बताई सीक्रेट रेसिपी
By Aajtak.in
2 September 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.
इसमें देखा जा सकता है कि घर पहुंचे राहुल का स्वागत करते हुए लालू ने कहा, 'आइए स्वागत है. खुशी का दिन आ गया'.
इसके बाद राहुल ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के साथ मिलकर मटन पकाया. लालू ने राहुल को मटन की रेसिपी भी बताई.
राहुल ने जब लालू से सवाल किया कि आपने मटन कब पकाना सीखा?
इस पर लालू ने जवाब दिया कि बहुत छोटे थे, छठी-सातवीं कक्षा में. पटना आए थे. भाई लोगों के साथ सीखा.
ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए वीडियो में राहुल ने लिखा है, 'लोकप्रिय नेता, लालू जी से उनकी सीक्रेट रेसिपी और ‘राजनीतिक मसाले’ पर दिलचस्प बातचीत हुई'.
ये भी देखें
दिल्ली-जयपुर समेत इन राज्यों में होगी बारिश, देखें आज का मौसम
दिल्ली से ज्यादा मुंबई में प्रदूषण, चेक करें आज का AQI
देश के इन राज्यों में लगातार बारिश, चेक करें आज का मौसम
दिल्ली-NCR में कल बारिश की आशंका, देखें अपने शहर का हाल