RBI के एक आंतरिक समूह ने निजी बैंकों के मालिकाना हक पर नए नियमों को लेकर कई सिफारिशें की हैं.

ANI

RBI समूह का कहना है कि बड़ी कंपनियों और कॉरपोरेट को बैंकों के प्रमोटर बनने की अनुमति दी जा सकती है.

FILE

RBI के इस आंतरिक सिफारिश को दो पूर्व केंद्रीय बैंकरों ने 'BAD IDEA' करार दिया है.

FILE

रघुराम राजन और विरल आचार्य का मानना है कि यह फैसला बैंकिंग सिस्टम के लिए घातक साबित हो सकता है.

GETTY

निजी बैंकिंग सेक्टर में कॉरपोरेट की एंट्री से पारदर्शिता को समझ पाना मुश्किल हो जाएगा.

GETTY

RBI की आंतरिक सिफारिश में गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों को बैंकिंग लाइसेंस देने की वकालत की गई है.

FILE