खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां पंजाब पहुंचीं
Photo: Social Media
24 March 2023
राधे मां अमृतसर पहुंचीं तो बड़ी संख्या में उनके भक्त मौके पर आए और भव्य स्वागत किया. राधे मां ने लोगों से कहा कि मानव को हमेशा धर्म के पथ पर चलकर दीन-दुखियों की सेवा करनी चाहिए.
राधे मां के सेवादार टलीबाबा ने बताया कि राधे मां मुकेरिया में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई हैं.
टलीबाबा ने कहा कि 25 मार्च को श्री राधे मां चैरिटेबल सोसाइटी की ओर से मुकेरिया में करीब 5000 जरूरतमंदों को राशन वितरण किया जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान कोविड के दौरान फर्ज निभाने वाले डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मचारी, पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा.
बता दें कि राधे मां ने बीते दिनों मुंबई में दिव्य दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें कई नेताओं ने भी हाजिरी लगाई थी.
कार्यक्रम मुंबई के बोरिवली में किया गया था. राधे मां के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. दहिसर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक मनीषा चौधरी के साथ भाजपा के चार पूर्व नगर सेवक भी पहुंचे थे.
मुंबई में कार्यक्रम के दौरान राधे मां ने कहा था कि जब भी भक्त मुझे बुलाते हैं, जब भी भक्तों की जिज्ञासा होती है मुझे देखने के लिए, तब मैं उन्हें दर्शन देने के लिए आ जाती हूं.
बता दें कि राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर उर्फ बब्बो काफी विवादों में रहीं. राधे मां बिग बॉस में भी जा चुकी हैं. राधे मां के बेटे ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मां बिग बॉस में लोगों को आशीर्वाद देने गई थीं.
पंजाब स्थित गुरदासपुर के दोरांगला में जन्मीं राधे मां का असली नाम सुखविंदर कौर है. उनके देश-विदेश में फॉलोअर्स हैं. राधे मां चौथी क्लास तक पढ़ी हैं. 23 साल की उम्र में राधे मां महंत राम दीन दास की शिष्या बन गई थीं.