पहाड़ो पर Sports Bike और रेसिंग का अंदाज, हुआ भयंकर एक्सिडेंट  

04 October 2024

Credit: Credit Name

बाइक चलाने की शौकीनों में कई ऐसे लोग भी होते हैं जो दिखावे के लिए रैश ड्राइविंग करते.

ऐसे में वे अपने साथ- साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल देते हैं.

कई बार ऐसे लोग रील बनाने के लिए भी बाइक पर स्टंट्स करते दिखते हैं.

 हाल में ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर दिखा जिसमें पहाड़ी इलाके में एक शख्स स्पोर्ट्स बाइक चलाता दिख रहा है.

वह उसे पूरी तरह झुकाकर रेसिंग के अंदाज में चला रहा है.

लेकिन थोड़ा ही आगे जाकर वह दो कारों से टकराता है और भयंकर दुर्घटना का शिकार होता है.

घटना कब और कहां की है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन नजारा सबक लेने वाला है.