By Aajtak.in
18, May 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 18 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओडिशा में 8000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
इसी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी पुरी और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस हरी झंडी दिखाएंगे.
साथ ही, पीएम मोदी पुरी-कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे.
पुनर्विकसित स्टेशनों में रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने वाली सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी.
पुरी रेलवे स्टेशन पुनर्विकसित होने के बाद कैसा दिखेगा, इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
पार्किंग की व्यवस्था से लेकर इमारत की सुंदरता तक, पुरी रेलवे स्टेशन पुनर्विकसित होने के बाद बेहद खूबसूरत नजर आएगा.
इस स्टेशन का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें रेलवे स्टेशन किसी महल सा नजर आ रहा है.