पंजाब पुलिस ने जारी की अमृतपाल की सात पुरानी तस्वीरें, बेहद अलग है लुक
'वारिस पंजाब दे' का स्वयंभू मुखिया अमृतपाल सिंह अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है. पंजाब पुलिस ने उसकी सात पुरानी तस्वीरें जारी की हैं.
किसी तस्वीर में उसके बाल छोटे, हल्की दाढ़ी है तो किसी में सिर पर पगड़ी पहनी है तो किसी में उसकी न दाढ़ी है और न ही लंबे बाल.
उसे पकड़ने का प्लान पंद्रह दिन पहले से ही तैयार हो गया था. बावजूद इसके पुलिस उसे पकड़ने में नाकामयाब रही है.
ऐसे में पंजाब पुलिस के इस ऑपरेशन को लेकर कई सवाल उठते हैं. पहला सवाल- क्या पुलिस के ऑपरेशन की जानकारी लीक हो गई थी?
पंजाब पुलिस के कई बड़े-बड़े अधिकारी इस ऑपरेशन में शामिल थे लेकिन फिर भी अमृतपाल की सिर्फ गाड़ियां मिलीं लेकिन वो नहीं.
दूसरा सवाल- क्या अमृतपाल को अंदाजा था कि पुलिस इस बार उसे पकड़ लेगी? अमृतपाल को पकड़ने के लिए सात जिलों की पुलिस टीम बनाई गई थीं.
पुलिस ने नाका लगाया, उसे रोकने की कोशिश की, उसे दौड़ाया, उसका पीछा भी किया. उसके बावजूद वह भाग खड़ा हुआ .
तीसरा सवाल- क्या सिर्फ गिरफ्तारी का एक्शन दिखाना मकसद था? 23 फरवरी को अजनाला पुलिस थाने पर हमला होता है. अमृतपाल के समर्थक पुलिस पर हमला करते हैं.
पुलिस अमृतपाल के आगे सरेंडर करती है और उनकी मांगें मान लेती है. फिर 18 मार्च को पुलिस अमृतपाल को गिरफ्तार करने जाती है लेकिन हाथ कुछ नहीं आता.
चौथा सवाल- क्या अमृतपाल का सूचनातंत्र पुलिस के सूचनातंत्र से बड़ा है? अमृतपाल के पीछे पुलिस की दर्जनों गाड़ियां लगी थीं.
वो खुद तीन गाड़ियों में सामने से आया, फिर तीन गाड़ी बदलकर भाग भी गया.
ये सब तब हुआ जब इंटरनेट बंद था, मैसेज भेजे नहीं जा सकते थे. सिर्फ वॉकी टॉकी से कनेक्शन बनाकर अमतृपाल भाग खड़ा हुआ.
पांचवां सवाल- क्या अमृतपाल की फरारी का प्लान पहले से तय था?
पुलिस की दर्जनों गाड़ियां अमृतपाल के पीछे थीं, फिर भी हुलिया बदलकर पहले मर्सिडीज, फिर ब्रेजा और फिर बाइक से वह पुलिस की नजरों के सामने से भाग गया.
ये भी देखें
सीमा हैदर के घर में जबरन कौन घुस रहा था? क्या है 'काला जादू' की कहानी
देशभर में आज कहां-कहां होगी बारिश...? चेक करें यहां | Weather Forecast, Temperature Today 05 May 2025
दिल्ली-नोएडा की हवा खराब... आपके शहर में इतना है वायु प्रदूषण
दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना, जानिए अपने शहर का मौसम