भगवंत मान की दुल्हन बनीं गुरप्रीत, देखें Photos
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज डॉ गुरप्रीत कौर के साथ शादी के बंधन में बंध गए.
उनकी शादी बेहद सिंपल ढंग से सीएम हाउस में हुई, जिसमें करीबी लोग ही शामिल हुए.
शादी में मेहमानों के खान-पान का खास ख्याल रखा गया, मेन्यू में तमाम तरह की डिश शामिल की गईं.
मीठे में मूंग दाल का हलवा, शाही टुकड़ा, अंगूरी रसमलाई, माह दी जलेबी, ड्राई फ्रूट रबड़ी शामिल किए गए.
भगवंत मान की इस दूसरी शादी को काफी सीक्रेट तरीके से प्लान किया गया.
भगवंत मान की शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिता की तरह रस्में निभाईं.
पीले पगड़ी, गोल्डन ऑउटफिट में दूल्हा बनें नजर आए भगवंत मान
भगवंत मान की दुल्हनिया डॉक्टर गुरप्रीत कौर भी सिख ही हैं.