1aITG 1740021958027

हाथ में बंसी , माथे पर मुकुट, पांव में घुंघरू... प्रयागराज के जाम में 'कृष्ण' का वीडियो वायरल

AT SVG latest 1

20 Feb 2025

credit: Pankaj Srivastava

1fITG 1740022076716

प्रयागराज में लगे महाकुम्भ में जहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है वहीं जाम के चलते लोगों को काफी मुश्किल हो रही है.

हाल में इसी जाम में आम लोगों के साथ 'भगवान कृष्ण' भी फंसे दिखाई दिए. 

CR_in250220_0023_1ITG-1740021998571

CR_in250220_0023_1ITG-1740021998571

भगवान के रूप धरे शख्स कभी इधर कभी उधर भागता रहा लेकिन उसकी गाड़ी नहीं निकल सकी.

CR_in250220_0023_1_2_1ITG-1740021992784

CR_in250220_0023_1_2_1ITG-1740021992784

1eITG 1740021963685

दरअसल, भगवान की वेशभूषा में ये शख्स अभुद स्वामी हैं जो कृष्ण बनकर महाकुम्भ मे आये हैं.

1bITG 1740021959460

जाम के कारण पुलिस कर्मियों ने श्रद्धालुओं की गाड़ियों को 20 km दूर बेरीकेड कर के अंदावा इलाके में रोक दिया है ताकि कुम्भ क्षेत्र मे जाम ना लगे.

1cITG 1740021960933

लेकिन यहां तो सबकी नौया पार करने वाले 'भगवान' का रूप धरे शख्स खुद जाम मे फंसे दिखे तो वीडिया वायरल हो गया.