bgghmhjkkk

सीमा हैदर की पहली फिल्म का पोस्टर रिलीज, ऑडिशन्स के लिए भीड़

10 Aug 2023

AT SVG latest 1
posterrr

सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर बनने वाली फिल्म 'कराची टू नोएडा' का पोस्टर रिलीज हो चुका है.

amit jaaani

फिल्म को JANI FIREFOX (जानी फायरफॉक्स) प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी बनाने जा रहे हैं. इस बात का खुलासा अमित ने 8 अगस्त को किया था.

361600412 107232879111155 6275472840617550370 n

इसी के साथ ठीक एक दिन बाद इस फिल्म के ऑडिशन्स शुरू हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर ऑडिशन्स के कुछ क्लिप भी वायरल हुए हैं.

प्रोडक्शन हाउस ने एक ऑडिशन क्लिप रिलीज की है. इस क्लिप में एक लड़की फोन पर सचिन से बात करती नजर आ रही है.

साथ में जो लड़का खड़ा दिख रहा है, वह सचिन के लिए ऑडिशन देने आया है. सीमा हैदर के रोल के लिए देशभर से एक्ट्रेसेस और मॉडल ऑडिशन देने के लिए आ रही हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जो लड़की फोन पर बात करती दिख रही है, वह लगभग सीमा हैदर से मिलती-जुलती नजर आ रही है. 

पहले ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि सीमा हैदर अपनी फिल्म 'कराची टू नोएडा' में खुद लीड रोल निभाती दिखेगी.

लेकिन सीमा और प्रोडक्शन हाउस की ओर से इस पर अबतक कुछ भी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है. हां, इतना जरूर है कि सीमा अपना एक्टिंग डेब्यू करेगी.

राजस्थान उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर फिल्म बन रही है. फिल्म का नाम है 'A Tailor Murder Story'.

इस फिल्म में सीमा हैदर, RAW एजेंट का किरदार निभाती नजर आएंगी. सीमा ने कहा है कि बस उन्हें UP ATS की तरफ से क्लीन चिट मिलने का इंतजार है.