27 Aug 2024
गुजरात में इन दिनों भयंकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं.
गुजरात के जामनगर में हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें पानी के तेज बहाव में पुलिस चौकी और कार बह गई.
WhatsApp Video 2024-08-27 at 51940 PM
WhatsApp Video 2024-08-27 at 51940 PM
राजकोट में भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिसके कारण एक बाइक चालक पानी के बहाव में बह गया. मौके पर बाइक चालक को बचा लिया गया, लेकिन उसकी गाड़ी बह गई.
WhatsApp Video 2024-08-27 at 55322 PM
WhatsApp Video 2024-08-27 at 55322 PM
केंद्र सरकार ने गुजरात में राहत-बचाव और आपदा प्रबंधन के लिए सेना की 6 टुकड़ियां आवंटित की हैं. देवभूमि द्वारका, आनंद, वडोदरा, खेड़ा, मोरबी और राजकोट जिलों में सेना की टुकड़ियां तैनात की गई हैं.
गुजरात के भरूच में मूसलाधार बारिश के चलते नर्मदा नदी खतरे के निशान पर पहुंच चुकी है. इसलिए निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को स्थानांतरित किया जा रहा है.