04 March 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वनतारा दौरे की तस्वीरें आई हैं. जिसमें पीएम मोदी शेरों के साथ दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें कि तीन हजार एकड़ में फैला वनतारा रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी के परिसर में स्थित है.
पीएम ने रविवार को इसका दौरा किया था. अब इसकी वीडियो सामने आई है.
इसमें वह शेर के शावक को दुलारते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अनंत अंबानी खुद उन्हें वनतारा की विजिट कराते हुए दिख रहे हैं.
वनतारा में पीएम मोदी ने एक बड़ा अजगर, एक अनोखा दो सिर वाला सांप, दो सिर वाला कछुआ, विशाल ऊदबिलाव, बोंगो (मृग) और सील भी देखे.
पीएम ने हाथियों को उनके जकूजी में देखा. अपनी विजिट में पीएम मोदी ने एशियाई शेर के शावकों, सफेद शेर के शावकों, क्लाउडेड तेंदुए के शावकों सहित कई जानवरों को दुलार किया.
यहां खास बात यह है कि यह सभी दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजाति के जानवर हैं.