26 Jan, 2023 By: Aajtak.in

गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी की पगड़ियों का बदलता स्टाइल

74वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लुक फिर चर्चा में रहा. मोदी इस बार भी पगड़ी पहनकर समारोह में पहुंचे. यह एक जोधपुरी पचरंगी मोठडा साफा है. 

Republic day celebrations

इस साफे के कपड़े पर पचरंगी लहरिया पर क्रॉस धारियों की डिजाइन होती है. आगे की स्लाइड्स में देखें बीते सालों में गणतंत्र दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी का अंदाज. 

Republic day celebrations

तब पीएम मोदी ने उत्तराखंड की टोपी पहनी थी, जिसे ब्रह्मकमल कहा जाता है. ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राजकीय फूल है. 

2022

पीएम मोदी ने गुजरात के जामनगर की खास पगड़ी पहनी थी. ये पगड़ी उन्हें जामनगर के शाही परिवार के ओर से भेंट में दी गई थी. 

2021

पीएम ने सफेद रंग का कुर्ता, चूड़ीदार पयजामा और नीले रंग की सदरी पहनी थी. साथ ही उन्होंने केसरिया रंग की पगड़ी भी पहनी थी. 

2020

इस समारोह में भी पीएम मोदी सिर पर साफा पहनकर पहुंचे थे. उस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने रंग-बिरंगी पगड़ी पहनी थी.

2019

इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने जोधपुर का पचरंगी साफा पहना था. 

2018

इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुलाबी रंग की पगड़ी पहनकर पहुंचे थे. 

2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुरी पोशाक पहनी थी. इस दौरान उन्होंने पीले रंग की पगड़ी सिर पर बांधी थी. 

2016

प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का ये पहला गणतंत्र दिवस था. इस मौके पर उन्होंने राजस्थानी बंधनी पगड़ी पहनी थी. 

2015